BHILWARA // ओमनगर में लोन विवाद के बाद चाकू से गला काटकर कमलेश सुथार की हत्या, आरोपी फरार

खबर भीलवाड़ा से है जहाँ भीलवाड़ा के सदर थाना इलाके के ओमनगर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कमलेश सुथार की उसके ही दोस्त रणवीर सिंह उर्फ बबलू सिसोदिया ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लोन राशि के लेन-देन को लेकर शनिवार शाम विवाद हुआ था।

आरोपी रणवीर ने कमलेश को धमकी दी थी। इसके बावजूद कमलेश रात करीब 9:30 बजे अकेले ही रणवीर के ओमनगर स्थित घर पहुंच गया। वहां पहले से तैयार रणवीर ने कमलेश पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। घायल कमलेश को एमजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन गले में गंभीर चोट के कारण उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना का पता चलते ही एडिशनल एसपी पारस जैन, सदर सीओ श्यामसुंदर विश्नोई, सदर सीआई कैलाश कुमार विश्नोई और डीएसटी इंचार्ज राजपालसिंह मौके पर पहुंचे। बता दे पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भीलवाड़ा से दिलीप गुर्जर की रिपोर्ट