BHILWARA // भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में बारिश से हाहाकार, तिलेश्वर महादेव मंदिर और सड़कें पानी में डूबीं

भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलेश्वर महादेव में देर रात से हो रही बारिश के कारण या बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं कस्बे से होकर बजाने वाली रन नदी 8 फीट ऊंचाई से अधिक निकालने के कारण सड़क सहित मंदिर में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया जिसके कारण वहां आने वाली श्रद्धालु और आम जॉन का जीवनअस्त – वस्त हो गया।

इसके साथ ही कस्बे में इधर से उधर जाने के लिए भी लोग नाव का सहारा ले रही है मेवाड़ का प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल तिलेश्वर महादेव मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है में इसी के साथ इस सोमवार को हजारों श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करने आते हैं कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं का तिलेश्वर महादेव जानने के सारे रास्ते ब्लॉक हो गए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भीलवाड़ा से अकरम शाह की रिपोर्ट
JAIPUR // श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पावर बाइक चोर गिरफ्तार