BHILWARA // सरपंच-सचिव ने कीड़ा स्थल का काम अधूरा छोड़ा, वीडियो ने गठित की जांच टीम

बिजोलिया क्षेत्र के रसीदपुर आरोली ग्राम के सरकारी स्कूल की कीड़ा स्थल पर सरपंच एवं सचिव द्वारा पूर्ण बजट का कार्य नहीं कर अधूरा कार्य किया जाने पर वीडियो द्वारा कार्यवाही का टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही के तहत बास्केटबॉल ग्राउंड एवं वॉलीबॉल ग्राउंड का कार्य कंप्लीट मिला लेकिन कीड़ा स्थल में मिट्टी डालकर जमीन संतल करने का कोई कार्य नहीं किया गया तब वीडियो साहब के आदेश पर सरपंच एवं सचिव द्वारा 30 से 40 मिनट जेसीबी चला कर फॉर्मेलिटी पूरी की गई और जेसीबी जाने लगी तो ग्रामीणों ने जेसीबी संचालक से पूछा तो बोला तेल डलवाने जा रहा हूं और वापस नहीं आया।
ग्रामीणों द्वारा स्थल पर मिट्टी नहीं डालने से आक्रोश फैल गया ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर साहब के पास जाकर ज्ञापन सोपा जाएगा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भीलवाड़ा से अकरम शाह की रिपोर्ट
BARAN // कवाई में पहली बार लक्ष्मणजी के कोटड़ा से डाक कांवड़