BHARATPUR // चारों ओर बाढ़ जैसे हालात बनाकर रख दिए है लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी मजबूर कर दिया

BHARATPUR – खबर भरतपुर से है जहाँ बरसात के पानी नें चारों ओर बाढ़ जैसे हालात बनाकर रख दिए है लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी मजबूर कर दिया है और घरों मे ही कैद है भरतपुर सेवर बाईपास मुरबारा चौराहे के पास जहारवीर गोगा जी मंदिर परिसर एवं बगीची एवं मकान पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गए। श्रावण महीने में मंदिर मे पूजा करने के लिए जाने को रास्ता नहीं है रस्ते में 3/4फिट पानी भरा हुआ है,
वहीं मंदिर हरगोविन्द नाथ नें बताया की हम नरकीय जीवन जी रहें है शासन प्रसासन एवं जनप्रतिनिधि का इस और कोई ध्यान नहीं दे रहें हमारे परिवार का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है छोटे छोटे बच्चे पानी मे गिर रहें हम लोगो को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है फिलाल प्रशासन से पानी को बाहर निकलवाने की गुहार लगाई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
BADI // डॉ. केशव चंद्र मंगल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित