BHARATPUR // भरतपुर में नहाने गए दो नाबालिग नदी में डूबे, दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद निकाले गए शव

भरतपुर में रूपवास के घाटोली गाव के निवासी के एक ही परिवार के दो नाबालिग लड़कों की, रूपवास के उत्तर प्रदेश से, सटी सीमा के निमेना गांव के पास आगरा से जाने वाली किबाड़ नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनो नावालिगो की पहचान सुमित (15), हर्ष (17) के रूप में हुई है।

स्थानीय गोताखोरों ने 2 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किये है। दोनो नावालिग अपने ही गाव के बंटी (32) व और क्रिश (22) के साथ किबाड़ नदी में नहाने के लिए गए थे। हादसे के समय दोनो नाबालिगों के साथ क्रिश भी नदी में डूबने लगा लेकिन बंटी ने क्रिस को पकड़ कर नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन दोनों नाबालिगों को तैरना नही आने से वे नदी में डूब गए।
दोनों मृतकों के शव आगरा के हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाये गए हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में CSIR-NET परीक्षा के दौरान तकनीकी गड़बड़ी, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा