BHARATPUR // जिलेभर में आकस्मिक जांच, अधिक दाम पर बिक्री करने वाले 3 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

भरतपुर में जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा उर्वर, बीज एवं कीटनाशी दवाओं के विक्रेताओं का बुधवार को सघन निरीक्षण किया। जिसमें निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर 3 लाईसेंस को निलम्बित किया गया है। संयुक्त निदेशक कृषि सुरेश चंद गुप्ता ने बताया निरीक्षण के दौरान दुकानों पर बोगस गाहक बनाकर जांच कराई गई, जिसमें पाया कि 3 आदान विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों की निर्धारित दरों से अधिक दर पर बिक्री की जा रही है।

उन्होंने बताया निरीक्षकों की सिफारिश पर उर्वरक विक्रेताओ के तीन लाइसेन्स निलम्बित किये गये है। उन्होंने किसानो से अपील की है कि अपने खेतो में कृषि विभाग की सलाह के अनुसार ही यूरिया का उपयोग करे। अधिक उर्वरक उपयोग से भूमि खराब होती है तथा फसलो में अधिक कीट एवं रोग लगने को सम्भावना रहती है। संयुक्त निदेशक ने बताया टीम द्वारा जिले के 10 कृषि आदान विक्रेताओं के निरीक्षण किये गये है।
अधिक दरों पर बिक्री करते पाये जाने, रजिस्टर संधारित नहीं करने तथा स्टॉक एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने पर मैसर्स निधि खाद बीज भण्डार, हिसामडा तहसील वैर, मैसर्स तिवारी खाद बीज भण्डार, खेडली बाहाण तहसील भुसावर, मैसर्स यदुवीर सिंह खाद बीज भण्डार लखनपुर तहसील नदबई के लाईसेंस निलबिंत किये गये हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
RAJSAMAND // राजसमंद में ट्रक चालक पर जानलेवा हमला
CHITTORGARH // धीनवा टोल प्लाजा तोड़फोड़ मामले में सातवीं गिरफ्तारी