BHARATPUR // भारी बारिश से बारैठा बांध पूरी तरह भरा, गेट खोलकर की गई पानी की निकासी, हाईवे पर बहाव से यातायात प्रभावित

भरतपुर के बयाना उपखंड क्षेत्र में रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते जिले का सबसे बड़ा बारैठा बांध पूरी तरह भर गया है। डांग इलाके में लगातार बारिश के कारण बांध का जलस्तर 28 फीट को पार कर गया।

जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 29 फीट है। ऐसे में एहतियातन जल संसाधन विभाग ने सोमवार सुबह तीन गेट चार-चार फीट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है।
बांध से छोड़ा गया पानी कुकुंद नदी के जरिये पुराबाई खेड़ा, कोठीखेड़ा, नारौली जैसे दर्जनों गांवों तक पहुंच रहा है। पानी की अधिकता से बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर पानी की चादर चलने लगी है। जिससे यातायात बाधित हुआ है और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
JAIPUR // सांगानेर पुलिस ने केबल चोरी करने वाले तीन आरोपी पकड़े