Bharatpur//भुसावर में मनाई महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती शहर में निकाली शोभायात्रा, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया जोर

Bharatpur//भुसावर में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। रणधीरगढ़ सड़क मार्ग स्थित ज्योतिबा फूले पार्क पर सैनी समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
Bharatpur//कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। वक्ताओं ने महात्मा फूले की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से समाजसेवा का आह्वान किया।शोभायात्रा मुंडयारा स्थित ज्योतिबा फूले पार्क से शुरू हुई। यह राजा मंडी, सपाट, मुख्य बाजार और पुरानी अनाज मंडी होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मार्ग में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और जलपान कराया।वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और मृत्यु भोज बंद करने की अपील की। बाल विवाह पर सरकारी प्रतिबंधों का पालन करने का संदेश भी दिया गया।कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कस्बे के छह से अधिक स्थानों पर सर्वसमाज की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया गया।भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Pali//पाली दो ट्रेलर की टक्कर के बाद लगी आग से चालक जिंदा जला