BHARATPUR // वैर के भौंडागांव में शहीद हरेन्द्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण

BHARATPUR

BHARATPUR // गृह राज्य मंत्री बेढम और विधायक कोली ने किया शहीद हरेन्द्र की प्रतिमा का अनावरण

BHARATPUR
BHARATPUR

भरतपुर जिले के वैर उपखण्ड के भौंडागांव में शहीद हरेन्द्र की मूर्ति का अनावरण गृहराज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य और विधायक बहादुर सिंह कोली की अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों ने शहीद स्मारक का फीता काट कर और शहीद हरेंद्र सिंह की प्रतिमा का लाल वस्त्र हटाकर व फूल माला पहनाकर अनावरण किया। इस अवसर पर शहीद के पिता बली गुर्जर,धर्मपत्नी वीरवती देवी, मां और उनके बच्चे भी मौजूद रहे।

BHARATPUR
BHARATPUR

इसी दौरान गृह राजमंत्री ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने भारत में धार्मिक व आस्था से भर पूर स्थलों को खंडित किया, साथ ही भारतीय संस्कृति और धार्मिक ग्रंथो को नष्ट किया। जिसके पीछे इनका एक ही उद्देश्य था कि देश और समाज में फूट डाल दी जाए जिससे भारतीय जनता आपस में झगड़ा कर मर मिटे और भारतीय संस्कृति नष्ट हो जाए। लेकिन ये सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी लोगो का देश भक्ति,समाज और मानव सेवा,सनातन धर्म का ज्ञान देती हैं।

उन्होंने कहा कि देश और समाज की सेवा करने वाले शहीद को लोग कभी नहीं भूलते हैं और उसको हमेशा याद कर युवा प्रेरणा लेते हैं। शहीद हरेंद्र सिंह ने 17 साल भारतीय सेवा में नौकरी की और उसके बाद राजस्थान पुलिस में सर्विस करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। जिनकी प्रतिमा का अनावरण करने तथा उसके माता-पिता, पत्नी, बच्चों का मुझे सम्मान करने का मौका मिला, तो मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट

BIKANER // लूणकरणसर में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण

BIKANER // शिक्षा के लिए निकली प्रेरणादायक रैली, बच्चों ने दिए जागरूकता के नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *