BHARATPUR // मैंने मंत्री पद की लालसा नहीं रखी, मेरी नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है – भरतपुर हुंकार सभा में बोले हनुमान बेनीवाल

भरतपुर में जाट समाज की हुंकार सभा में हनुमान बेनीवाल ने कहा- उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि उन्हें मंत्री बनना है। जो उनका थैला उठाते थे वो दो-दो, तीन-तीन बार कैबिनेट मंत्री बन गए। लेकिन वे उस कुर्सी की तलाश में है।

जिस पर बैठते ही लाखों लोगों का भला हो और वो कुर्सी है मुख्यमंत्री की। आरक्षण नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे। बेनीवाल ने कहा भरतपुर की सांसद संजना जाटव भी यहां खड़ी हैं। इन्होंने भी लोकसभा के अंदर आरक्षण का मामला उठाया। मैं भी प्रयास कर रहा हूं। देश में जो भी 9 स्टेट बचे हुए हैं।

अब भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज को आरक्षण मिले, नहीं तो दिल्ली के अंदर मोदी जी की ईंट से ईंट बजा देंगे। अब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। जो बात इनकी हुई है। उसके अनुसार स्टेट के अंदर आरक्षण मिल गया तो दिल्ली के अंदर आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है। यह जाट समाज देश की सरकार से जानना चाहता है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
BHARATPUR // भरतपुर कलेक्टर ने CFCD कार्यों का किया निरीक्षण