BHARATPUR // भरतपुर में जलभराव से निपटने के लिए CFCD कार्यों का निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए निकासी तेज करने के निर्देश

भरतपुर के जिला कलेक्टर ने शहर में बाढ़ एवं जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए प्रगतिरत CFCD के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

वर्षा के समय पानी की आवक को देखते हुए। कार्य की गति देते हुए पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चांदपोल गेट से पाईबाग तक नगर निगम के अभियंताओं की टीम के साथ पैदल भ्रमण कर कार्य की प्रगति को देखा।
प्रतिदिन जाकर कार्य की मॉनिटरिंग की अभी से बरसात के पानी निकासी की व्यवस्था शुरू करें। कुंडों में बीच में स्थित पौधों को टापुओं के रूप में रखा जाए। जिससे पक्षियों के आवास सुरक्षित रह सकें। इसके साथ ही टापुओं में नए पौधे भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, अधिशाषी अभियंता राजुल शर्मा, सहायक अभियंता राधेश्याम गुर्जर सहित नगर निगम की टीम उपस्थित रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट