BHARATPUR // IAS कमर उल जमान चौधरी ने संभाला भरतपुर कलेक्टर का पद, कहा- जनता की प्राथमिकताओं पर होगा काम

IAS कमर उल जमान चौधरी ने सोमवार को भरतपुर कलेक्टर के पद पर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले संभागीय आयुक्त का चार्ज पूर्व भरतपुर कलेक्टर अमित यादव के पास था। सोमवार शाम कलेक्ट्रेट में उनका विदाई कार्यक्रम रखा गया।

कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा सरकार की प्राथमिकताओं पर काम किया जाएगा। जनता और जनप्रतिनिधियों के फीडबैक को ध्यान में रखकर काम करेंगे। IAS कमर उल जमान चौधरी मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। यह दौसा कलेक्टर पद पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर काम कर चुके हैं। IAS कमर उल जमान चौधरी 2014 के IAS अफसर हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में 24 जून से लगेंगे अन्त्योदय सेवा शिविर