BHARATPUR // आगरा-जयपुर हाईवे पर ओवरटेक के दौरान भरतपुर डिपो की बस खाई में पलटी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, कोई गंभीर घायल नहीं

भरतपुर जिले में आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर डेहरा मोड से पहले भरतपुर डिपो की रोडवेज बस के खाई में पलट गई।

यात्रियों से खचाखच भरी भरतपुर से खाटूश्यामजी जा रही बस के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटकर खाई में गिरने से चीख पुकार मच गई। लेकिन किसी भी यात्री को कोई गम्भीर चोट नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस संतुलन खो बैठी और खाई में जा गिरी। बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। हादसे के कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। कई यात्रियों को चोटें आई हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की मुख्य वजह चालक की लापरवाही थी या कोई तकनीकी खराबी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में 11वें योग दिवस पर प्राणायाम, अमेरिका से आए जॉन भी हुए शामिल
DHOLPUR // धौलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर योग दिवस मनाया गया
