BHARATPUR // तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को कुचला, 100 फीट तक घसीटने से युवक की मौके पर ही मौत

भरतपुर में सारस चौराहे के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से युवक करीब 100 फीट तक घसीटता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सारस चौराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक के पहिए के नीचे से बाहर निकाला। मृतक की पहचान घना जाटोली गांव निवासी लाखन पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक तेज रफ्तार में था। ओवरटेक करते समय उसने नियंत्रण खो दिया। जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में गूंजा योग मंत्र, हजारों ने किया योगाभ्यास
