Bharatpur// जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को पंचायत समिति सेवर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का संबंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया।

Bharatpur//इस दौरान अमित यादव ने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
Bharatpur//जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा सहित मूलभूत जनसमस्याओं के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।उन्होने कहा कि अधिकारीगण केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सेवर उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Bharatpur//अमित यादव ने सेवर सीएचसी के नवीन भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन कर प्रगति के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष कार्यों को समय पर पूरा कराने के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि नए भवन के हैण्डओवर होने पर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सहूलियत अनुसार समस्त वार्ड, कक्ष, लैब, पर्ची व रिपोर्ट काउन्टर, ओपीडी, वैटिंग रूम आदि स्थापित किए जाएं जिससे की मरीज व उनके साथ आने वाले तीमारदारों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
https://www.facebook.com/home.php
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en