BHARATPUR // बयाना में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकली, देवी-देवताओं की भव्य झांकियां बनीं आस्था का केंद्र

बयाना में संस्कार, शौर्य और सनातन संस्कृति के प्रतीक एवं श्रीहरि विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा रविवार शाम को निकाली गई।

श्री ब्राह्मण समाज समिति के तत्वावधान में निकली इस शोभायात्रा का शुभारंभ बिजलीघर रोड स्थित धर्मशाला पर भगवान परशुराम की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर निकली यात्रा ने जनमानस को भाव-विभोर कर दिया।
शोभायात्रा में भगवान परशुराम के साथ-साथ अनेक देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां जन-जन के लिए आस्था का केंद्र बनीं। शोभायात्रा शहर के बजरिया, सुभाष चौक, शिवगंज मंडी रोड, गुरुद्वारा रोड, जवाहर चौक, गांधी चौक, कचहरी रोड, पंचायत समिति से होती हुई पूरे शहर में घूमी, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया इसके साथ ही यात्रा में “जय परशुराम” के जयकारों से आकाश गूंज उठा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
JAIPUR // हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत