BHARATPUR // गूजर बलाई में श्रीमद्भागवत सप्ताह का शुभारंभ: महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, आचार्य श्री सागर व्यास द्वारा कथा का शुभारंभ

रुदावल कस्बे के गूजर बलाई में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा स्थल से शुरू हुई कलश यात्रा में बैंड बाजे और डीजे की मधुर धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया,
जिसमें भक्ती नृत्य ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।कथा के पहले दिन आचार्य सागर व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल एक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन को ईश्वर की भक्ति में रंगने की अद्भुत साधना है।
आयोजन प्रमुख जगदीश प्रसाद (PTI) ने बताया कि, श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का आयोजन 5 मई से 12 मई तक किया जा रहा है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गिरधर पटेल,बच्चू सिंह,हिम्मत,गंगासिंह, जयसीराम,श्रीराम अध्यापक, रामरूप,सरदार पहलवान,धनेश,रामजीत, देवीसिंह,अमरदयाल,चरणसिंह आदि उपस्थित रहे। भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/jaipur-277/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/dig/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/khairthal-tijara/