Baswada//अनाज चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार

Baswada// बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना पुलिस ने की कारवाही
Baswada//दिन को रेकी कर रात को चोरी करने के लिए लोडिंग वाहन लेकर आते थे जिस पर लोहारिया पुलिस ने कारवाही करते हुए लेम्पस से गेहूं, निजी गोदामो से अनाज और टेंट हॉउस से सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने आम्बापुरा के कुंडला निवासी परेश खराड़ी, भुंगाडा के मुकेश चरपोटा, कोतवाली के बारी क्षेत्र के मनीष डिंडोर और बारी सियातलाई निवासी देवू खराड़ी को गिरफ्तार किया है लोहारिया sho शिशुपाल सिंह ने बताया की गत दिसम्बर को सुंदनी मे टेंट हॉउस से सामान चुराने, जनवरी मे सिंगपुरा मे अनाज गोदाम मे अनाज चुराने और पालोदा की लेम्पस मे गेहूं चुराने की रिपोर्ट आई थी जिस पर मुखबरी की सूचना पर व सदिग्ध को पूछता पर उक्त चारो ने चोरी करना कबूला है बता दे की आरोपियों ने अभी तक 5 जगह चोरी करना कबूल किया है अब पुलिस के द्वारा उनके अन्य साथियो की तलाश की जा रही है
https://www.facebook.com/home.php
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en