basti uttar pardesh सड़क सुरक्षा पखवारा के दृष्टिगत दो पहिया वाहन चालकों को किया गया जागरूक

basti uttar pardesh मऊ…
आज दिनांक 07.10.2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02.10.2024 से दिनांक 16.10.2024 के दृष्टिगत दो पहिया वाहनों की हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध वाहन चालकों को जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के क्रम में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान दो पहिया वाहनों की हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), मोबाइल फोन, गलत दिशा में संचालन के अभियोग में 82 वाहनों के प्रति चालान की कार्यवाही की गयी। साथ ही अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 04 वाहनों के प्रति चालान की कार्यवाही की गयी। उक्त आयोजन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार जैशल तथा प्रवर्तन सिपाहियों के साथ चेकिंग का कार्य सम्पादित किया गया।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

07/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

basti दुबौलिया पुलिस द्वारा लूट सम्बन्धित अभियोग में प्रकाश में आए वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

basti थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *