BARMER // रेगिस्तान में खेजड़ी के लिए एक रात की जंग, सोलर कंपनियों के खिलाफ गांव में धरने पर बैठे विधायक

बाड़मेर के रेगिस्तानी गांवों में इन दिनों पर्यावरण और प्रगति की जंग छिड़ी हुई है। जहां एक तरफ सोलर कंपनियां अपने प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन समतल करवा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अपने ‘प्राण जैसे पेड़’ — खेजड़ी — को बचाने के लिए डटे हुए हैं। घटना की शुरुआत में बरियाड़ा और खोड़ाल गांव में ENGIE और JAKSON GREEN नामक कंपनियां सोलर प्लांट्स स्थापित कर रही हैं।

इसके लिए कुछ किसानों से जमीन लीज़ पर ली गई। काम शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने देखा कि खेजड़ी के पेड़ों को जड़ से उखाड़ा जा रहा है। जिस ज़मीन पर यह सब हो रहा है, वह खड़ीन क्षेत्र है, यानी वह इलाका जो बारिश में पानी जमा करके हरियाली और वन्यजीवों के जीवन का आधार बनता है। कंपनी पर आरोप क्या हैं। कंपनियों ने बिना पारदर्शिता के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी। किसानों के लिए खेतों तक पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया गया। एक ही गेट से गांववालों को 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

विरोध के बाद शांति भंग के नोटिस देकर ग्रामीणों को दबाने की कोशिश की गई। जले हुए पेड़ों की राख मिली, आरोप है कि पकड़े जाने के डर से सबूत मिटाए गए। विरोध तेज हुआ और विधायक रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे। रविवार शाम करीब 4:30 बजे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बरियाड़ा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनी और खुद धरना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने रात भी वहीं खुले आसमान के नीचे गुजारी। “हमने ये पेड़ 20-30 साल में तैयार किए हैं, ये हमारे जीवन का हिस्सा हैं खोड़ाल गांव के एक बुजुर्ग किसान ने भरे दिल से यह बात कही।” बिजली चाहिए लेकिन हमारे जीवन की कीमत पर नहीं। बोले एक महिला प्रदर्शनकारी।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल है। जिसका निष्कर्ष यह है की धरना चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई उच्च अधिकारी या प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि सोलर कंपनियों और प्रशासन की मिलीभगत से पर्यावरण की हत्या की जा रही है। ये सिर्फ कुछ पेड़ नहीं हैं, ये एक पूरे इकोसिस्टम की नींव हैं। सोलर ऊर्जा ज़रूरी है, लेकिन इसकी कीमत जैव विविधता नहीं हो सकती। अब देखना ये है कि सरकार इस धरने और सोशल मीडिया के जन दबाव के बाद कोई एक्शन लेती है या नहीं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क से गौरवी शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में पुलिस की एरिया डोमिनेशन कार्रवाई, 32 वांछित अपराधी दबोचे