BARI // बारहभाई मेला समिति द्वारा सनाढय ब्राह्मण समाज बाड़ी नवनियुक्त अध्यक्ष का किया सम्मान

बाड़ी सनाढय ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन चंसौरिया का पुराना बाजार स्थित श्री विट्ठल नाथ भगवान मंदिर पर बारहभाई मेला समिति एवं रामायण मंडल द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। मेला कमेटी सदस्यों एवं रामायण मंडल के सदस्यों के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष को साफा एवं माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष को उनके अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
नवनियुक्त बाड़ी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पवन चंसौरिया ने सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही ब्राह्मण समाज को संगठित एवं एकजुट करके समाज को नई दिशा देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान बारह भाई मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सतीश प्रजापति,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,प्रजापति समाज के नगर अध्यक्ष संतोष प्रजापति,हरभजन लाल प्रजापति,सुरेश दीक्षित,कमलेश चंसौरिया,राजू कपरेला,रवि कनौआ सहित सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट