BARI // सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कंचनपुर मंडल में कार्यशाला हुई आयोजित

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत कंचनपुर मंडल में कार्यशाला का आयोजन अलीगढ़ मंदिर किया गया। यह सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। बैठक में आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा की गई।जो कि डॉ मगल सिंह चिकित्सालय धौलपुर मे ब्लड बैंक मे आयोजित किया जाएगा ।इस महा दान पर्व पर अधिक से अधिक संख्या मे रक्तदान करने की अपील की गई। साथ ही 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
जिसमें 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान जिला स्तर पर और मंडल की सहभागिता एवं अन्य कार्यक्रम जिसमे स्वास्थ्य शिविर जिसमे सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से नि शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा दिव्यांगों को नि:शुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे। बैठक मंडल अध्यक्ष सुभाष तोमर की अध्यक्षता एवं सेवा पखवाड़ा मंडल प्रभारी विनय परमार पूर्व जिला मंत्री के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में रमेश शर्मा, राम गोपाल शर्मा, शिवचरण सेठ, अन्नी सिंह, दशरथ सिंह, भूरा सिंह, प्रमोद, रनसिंह परमार, आशीष शर्मा, जितेंद सिंह,गंगाशरण, ओतर सिंह तथा भाजपा युवा नेता चतुरसिंह जाटव उपस्थित रहे।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
BARI// कांग्रेसियों ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
BARI// हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन