BARI// हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाखा की ओर से हुआ आयोजन
अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाखा बाड़ी की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्षय में यीशु वाले हनुमान मंदिर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वप्रथम सत्यदेव चंसौरिया ने “कंठ में आ विराजो वीणा वादिनी” सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद नवोदित शायरा अलीना अब्बासी ने “तुम क्यों उठा रहे हो जमाने पर उंगलियां, आइना अपने सामने लाकर तो देखिए” तथा “तेरे घर में नहीं उजाला, मेरा दीपक बुझाने वाले” बहुत ही मार्मिक कलाम प्रस्तुत किया।उसके बाद बाड़ी के रसखान इब्राहिम खान ने “हम भारत के वासी है यह बात अभी भी जिंदी है, मजहब है हमारे अलग-अलग लेकिन भाषा तो हिंदी है” तथा “मुझे मालूम है जन्नत की चाबी है मेरी मां’ मैं लगा रहता हूं पैरों को दबाने में” प्रस्तुत की। उसके बाद राम अवतार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने अपने लोकगीत के माध्यम से हिंदी का सम्मान किया।
“हिंदी बिन होइ न गुजारो, अंग्रेजी पिया विसारो” बहुत रोचक तरीके से प्रस्तुत की रवि यादव ने अपना लोकगीत “आ जाओ मिलकर भैया डायबिटीज भगाएकै, लोगों की जान बचाईकै” प्रस्तुत किया।राम वकील प्रताप ने “तिनके को तिनका ना समझ डूबते को जब बचाया उसको वह भगवान था” तथा “तुम न जाने कौन से मधु- गीत ही गाते रहे” कविता प्रस्तुत की सुरेंद्र सिंह परमार ने सामाजिक परिवर्तन की विभीषिका पर सचेत करते हुए “परिवर्तन है परिवर्तन” माधव अब कुछ करो, नहीं यह रसा रसातल जाती है, शादियां रेत-घर बन बैठी छह माह नहीं चल पाती है” आधुनिक परिवर्तन पर व्यंग्यात्मक कविता प्रस्तुत की तथा “गधे को मिल गई कुर्सी तो वह भगवान होता है” आयोग्य लोगों को कुर्सी पर बैठना बहुत खतरनाक और घातक होता है प्रस्तुत की अंत में सत्यदेव चांसोरिया ने “हिंदी माता अपने ही घर में बैठी बन दुखियारी है”सुनाकर हिंदी भाषा पर दुख व्यक्त किया तथा उत्तराखंड की भयंकर प्राकृतिक आपदा का मार्मिक वर्णन प्रस्तुत करती हुई कविता सुनाई और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभाकर दीक्षित ने हिंदी के स्वरूप पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया “मैं हिंदी हूं मैं सूरदास की दृष्टि बनी” कविता भी प्रस्तुत की इस काव्य संध्या में प्रभाव शर्मा अध्यापक ,श्याम सुंदर , वैभव शर्मा, अशोक शर्मा प्राचार्य ,रामनाथ शर्मा, महेश कुमार, महेंद्र सिंह, नंदराम यादव, ओमवीर सिंह, राधे, विक्की, टिंकू यादव, महाराज सिंह, गोपाल दास तथा ईशू वाले हनुमान मंदिर के महाराज उपस्थित रहे।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
BARI // नगर पालिका बाड़ी में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
BANSWARA // बांसवाड़ा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
TONK// अतिशय क्षेत्र टोंक में बालिकाओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न