Baran// गरीबों के लिए मसीहा बन गिर्राज सुमन हलवाई ठंड में गरीब परिवारों को मुक्त कंबल वितरित किए।

कवाई कस्बे में गुरुवार को गरीबों के घर पहुंच कर सर्दी के बचाव के लिए सो कंबल बांटे छोटा हो पर सेवा करने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए जो कस्बे के ही समाज सेवी गिरिराज सुमन ने कर दिखाया है हर वर्ष के भंते इस वर्ष भी भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों को कंबल वितरण किये
कस्बे के ही समाजसेवी गिरिराज सुमन सुमन जो खुद हलवाई का काम करते हैं पर उन्होंने भीषण ठंड को देखते हुए असहाय लोगों को 35000 रुपए के 100 कंबल मंगवा कर थाने के पीछे अंबेडकर बस्ती मंडी के पास रह रहे गाड़िया लोहार को , अदानी गेट के सामने बामा पुरा के पास गाड़िया लोहार छोटे बड़े तालाब की पाल सहित कई गरीबों के घर पहुंच कर कंबल वितरण किये , उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं पिछले 3 साल से करते आ रहे हैं पहले जब समाज सेवा का जुनून उठा तो करीब 40000 बच्चा बच्चियों के लिए कपड़े लाकर वितरण किये कड़ाके की ठंड मे कंबल मिलते हीं गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली
इस दौरान गरीबों ने कहा कि गरीबों की सेवा करना नर-सेवा नारायण सेवा के बराबर होती है जिससे कड़ाके की ठंड में कम्बल से लोगों को राहत मिलेगी असहायों को कम्बल देकर सर्दी से बचाना पुण्य का काम है कंबल वितरण करने के दौरान उपेंद्र सुमन हेमराज मीणा विनोद बागड़ी दयाराम बागड़ी सहित अन्य मौजूद रहे वहीं वार्ड पंच मुरारी सुमन ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास के असहायों को ठंड में कंबल आदि वितरण कर जनता की सेवा करनी चाहिए
रिपोर्ट राजेश कुमार।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/