BARAN // बारां के कवाई स्टेट हाईवे 90 पर अवैध खनन से गिरे मिट्टी-पत्थर, सड़क पर लगे ढेर से राहगीर और दुकानदार हो रहे चोटिल

बारां के कवाई स्टेट हाईवे 90 पर अवैध रूप से मिट्टी और पत्थर का परिवहन करते हुए वाहनों से गिरे मिट्टी पत्थर। स्टेट हाईवे पर लगे ढेर। जिससे खास कर दुकानदारों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यवसाय योगेश शर्मा ने बताया कि। कपड़े की दुकान पर ग्राहक बैठे हुए थे।
रोड पर से पत्थर उछलकर आया और एक ग्राहक चौटिल हो गया। अवैध खनन करने वाले ठेकेदार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खनन कर रहे थे। वाहनों से गिरकर मिट्टी और पत्थर सड़क पर गिरे। जिससे लोग चोटिल और घायल हो गए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट