BARAN // जिला कलेक्टर ने बारां में सीवरेज, सड़कों और पेयजल सुविधाओं का लिया जायजा

बारां में बुधवार को जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा शहर का दौरा किया गया । इस निरीक्षण में जनहित से जुड़ी ज़रूरी सेवाओं और विकास कार्यों की हकीकत को मौके पर जाकर परखा। कलेक्टरने सीवरेज लाइन, सीसी रोड की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

शहर के शाहाबाद रोड स्थित निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर कलेक्टरने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए, और कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण आमजन को पेयजल या अन्य किसी सुविधा की कमी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान PHED SE आलोक गुप्ता, अधिशासी अभियंता भुवनेश मीणा और सहायक अभियंता मानसिंह मीणा समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बारां जिला प्रशासन शहर की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सक्रिय है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में 70 वर्षीय महिला से लूट: मिर्च पाउडर डालकर कानों के टॉप्स छीने, 2 आरोपी गिरफ्तार
BARAN // मोठपुर पुलिस की कार्रवाई: 11 चोरी की बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार