BARAN // मोठपुर पुलिस की कार्रवाई: 11 चोरी की बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

BARAN

BARAN // चोरी की वारदातों पर लगाम: मोठपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचकर 11 बाइकें की जब्त

BARAN
BARAN

BARAN – कवाई बारां जिले की मोठपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के बाद मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओ का खुलासा हुआ और 11 चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद की। इस कार्यवाही में दो आरोपी भी गिरफ्तार । मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया। जिसके बाद बाइक चोरो को रिमांड पे लेकर चोरी की घटनाओ की पूछताछ की। पहला मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी जुगराज पुत्र बृजमोहन गुर्जर उम्र 29 साल, निवासी पिपलाज, थाना खानपुर, जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया दूसरा चोरी की बाइक का खरीददार ईश्वर पुत्र बहादुरसिंह बंजारा उम्र 21 साल निवासी मोठपुर थाना मोठपुर को डिटेन कर पुंछताछ की तो चोरी की बाइक खरीदना स्वीकार किया।

BARAN
BARAN

BARAN – पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलें जप्त कि। अन्य चोरियों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी। थाना अधिकारी मांगीलाल सुमन ने बताया की 8 दिन पूर्व इस वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और चोरी की गयी मोटरसाइकिल भी जप्त की। एक फरयादी सुरेश पुत्र रामकुंवर मीणा मोठपुर के निवासी ने मोठपुर थाना जिला बारे में अपनी मोटरसाइकिल नं० आरजे 28स्ट4470 एचएफ डीलक्स की चोरी होने की सुचना दी जिस पर प्रकरण नं० 65/2025 धारा 303 (2) बीएनएम में दर्ज की।

अधीक्षक बारां राजेश कुमार चौधरी के सुपन्वीजन में उप पुलिस अधीक्षक अटरू, पुष्पेन्द्र सिंह हाडा की मॉनिटरींग में थानाधिकारी मोठपुर मांगीलाल सुमन के दिशानिर्देशन में अनुसंधान अधिकारी हेड कांस्टेबल रुडमल मय ,जाप्ता कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल नरेन्द्र, कांस्टेबल सांवरमल, कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल रमेश द्वारा मुखबिरान से संपर्क कर वारदात के मुख्य आरोपी को जिला झालावाड को देवपुरिया थाना मोठपुर के जंगल में गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और खरीदार ने भी अपना जुर्म कबूल किया। मोटरसाइकिल नं० आरजे28स्ट4470 एचएफ डीलक्स को पुलिस को चारपुरा के जिंद बाबा की बावडी के जंगल में पुलिस को बरामद करवाई गयी। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में अनुसंधान किया तो आरोपी ने खानपुर थाना ईलाके से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई अन्य 10 मोटरसाइकिलों को देवपुरिया के जंगल से पुलिस टीम को बरामद करवाया वारदात में संलिप्त अन्य आरोपीगणों के बारे में अनुसंधान जारी। पुलिस टीम में :
1.थाना अधिकारी मांगीलाल सुमन
2. हेड कांस्टेबल रुडमल ,
3. कांस्टेबल कुलदीप मीणा (विशेष भुमिका )
4. कांस्टेबल नरेन्द्र
5. कांस्टेबल सांवरमल
6. कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह
7. कांस्टेबल भोमराज
8. कांस्टेबल रमेश
9.कांस्टेबल जगदीश
10.कांस्टेबल दीपेंद्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय तकनीकी सहायक मौजूद रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

BANSWARA // बांसवाड़ा: पूर्व सभापति के फार्म हाउस में घुसा लेपर्ड, इलाके में दहशत

BANSWARA // गढ़ी पुलिस को अफीम तस्करी के मामले में बड़ी सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *