Baran// कवाई कस्बे के लिए बहुत बड़ी सौगात

कवाई कस्बे की मुख्य समस्या, पिछले 20-25 वर्ष से चली आ रही सड़क की माँग को विधायक साहब श्रीमान राधेश्याम जी बैरवा ने पूरा किया।
राधेश्याम बैरवा जी के बारां-अटरू से विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका समाधान करने का भरपूर प्रयास कर रहें है।
इसी बीच कवाई कस्बे को NH-90 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क (पुलिस थाने के सामने वाली सड़क) एवं छीपाबड़ौद से जोड़ने वाली सड़क ( मुक्तिधाम के सामने वाली सड़क) की स्वीकृति का तोहफा देने पर विधायक साहब श्रीमान राधेश्याम बैरवा जी एवं राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार का बहुत बहुत आभार।
रिपोर्ट राजेश कुमार
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/