Baran//अंजनी पुत्र के आगमन की तैयारी में सज गए मंदिर| हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई कलश यात्रा|

Baran//कवाई सालपुरा स्थित तेजाजी के चौक खेड़ापति बालाजी मंदिर पर अभिषेक और विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे सर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुए
Baran//कलश यात्रा में नारे लगाते हुए ध्वजा पताका लहराते हुए शामिल हुए यह त्यौहार हनुमान जन्मोत्सव के रूप में जाना जाता है श्री विष्णु को राम अवतार के वक्त सहयोग करने के लिए रुद्र अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ था पवन पुत्र हनुमान जी जन्म का उद्देश्य ही राम भक्ती थे कलयुग में एक हनुमान ही सबसे पहले प्रसन्न होने वाले देवता हैं डीजे की धुन पर लॉक नाचते गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा ब्राह्मणी माता मंदिर से शुरू होकर माली मोहल्ला होते हुए तेजाजी के चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची यहां पर बजरंगबली का अभिषेक किया गया आज हनुमान जी जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है सुनेल के प्रसिद्ध गायक युवराज पवार द्वारा पर मीठे-मीठे भजनों से हनुमान जी महाराज को रिझाया जाएगा महाप्रसादी का आयोजन भी किया जा रहा है
रिपोटर राजेश कुमार मंगल
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en