Baran//डॉ. अम्बेडकर जयंती पर मोठपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

Baran

Baran// डॉ. अम्बेडकर जयंती पर मोठपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

 

Baran//रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर समस्त ग्रामवासी व रेगर समाज मोठपुर के तत्वावधान मे डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अम्बेडकर पार्क मोठपुर मे रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया है।

Baran//रेगर समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर रैगर की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक मे धर्मेन्द्र रेगर, दीपक रेगर, बुद्धि प्रकाश रेगर, दिलकुश रैगर, कालूलाल रेगर, रोहित रेगर, ललित रेगर, बबलू रेगर, कन्हैयालाल, राहुल रेगर, रवि रेगर, निर्मल नागर आदी ने अपने विचार प्रकट किए । सरपंच गिरिराज नागर, पुर्व सरपंच सुरज मीणा, उपसरपंच पुरूषोत्तम कुशवाह, वार्ड पंच रामकिशन रेगर, सहकारी समिति अध्यक्ष भगवान नागर के दिशानिर्देशन मे युवाओ द्वारा केरवालिया, नरसिंहपुरा, रामपुरिया, सिरसोदिया, कासमपुरा, चारनखेडी, खरखडा रामलोथान, दिलोद हाथी जाकर लोगो से मिलकर अधिकाधिक रक्तदान करने का आह्वान किया है। पुर्व पंचायत समिति सदस्य लटुरलाल रेगर ने बताया है कि रक्तसंगृह हेतु बारां ब्लड बैंक टीम डॉ. बिहारी लाल मीणा के नेतृत्व मे आयेगी।

https://www.facebook.com/

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/home

Bharthpur//भरतपुर शहर में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंक से लोन दिलाने का झांसा

Tonk//टोंक। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *