Baran// शारीरिक शिक्षक द्वारा छात्र सुनील मीणा के साथ मारपीट के विरोध समाज के लोगों द्वारा स्कूल के गेट के बाहर दिया धरना

बीते शनिवार को कवाई सालपुरा में पीएम श्री राजकीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल द्वारा छात्र सुनील मीणा के साथ मारपीट की गई थी जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय कवाई साल पूरा में भर्ती करावाया गया,
कवाई सालपुरा चिकित्सालय से छात्र को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बारां रेफर किया गया वहां पर चिकित्सक को दिखाकर जांच की गई तो पता चला कि प्राइवेट पार्ट्स में सूजन है शिक्षक द्वारा छात्र के प्राइवेट पार्ट और पेट पर पैर से लात मारी गई जिससे वह घायल हो गया विद्यालय प्रशासन में छात्र को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया गया इस मामले को लेकर समाज के लोगों और परिजनों की मांग है कि शिक्षक रवि बिंदल को निलंबित किया जाए आज विद्यालय के बाहर धरनो में हजारों समाज के लोगों शामिल हुए और प्रशासन से छात्र सुनील मीणा को न्याय दो मांग की
बता दे की छात्र के साथ मारपीट की जांच डीएसपी अटरू द्वारा की जा रही है आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा परिजनों को लिखित रूप से आश्वासन दिया गया कि जांच कर निलंबन या अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर धरने को समाप्त किया गया
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट