Baran// सरकारी शिक्षक ने छात्र को बैरमी से पीटा, जिला अस्पताल में उपचार जारी है

सरकारी शारीरिक शिक्षक द्वारा छात्र सुनील मीणा के साथ मारपीट की गई उसे सहयोगी छात्रों द्वारा जिला अस्पताल मे किया गया रेफर शिक्षक द्वारा प्राइवेट पार्ट पर पैर से प्रहार किया गया जिस कारण घायल अवस्था में जिला अस्पताल उपचार जारी है छात्र ने आरोप लगाया गया कि प्रार्थना चल रही थी मैं कुछ समय लेट आया तो शारीरिक शिक्षक रवि बिंदल ने प्राइवेट पार्ट पर लात मार कर मुझे घायल किया
बता दे की छात्र सुनील मीणा कक्षा दसवीं का छात्र है सहयोगी छात्रों द्वारा परिजनों को सूचना दी और जिला अस्पताल में भेजा गया शिक्षक स्कूल से फरार है पहले भी शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की गई थी
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट