Baran// भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया और बैठक का हुआ आयोजन किया

बारां जिले के मोठपुर कस्बे के एक मैरिज गार्डन एवं एक निजी आवास पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रथम बार मोठपुर पहुंचे कवाई भाजपा के नए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हाड़ा का सरपंच गिरिराज नागर , भारतभूषण गोयल , सूरजमल मीणा , द्वारकीलाल नागर छीनोलिया , किशन छीनोलिया , मांगीलाल गुर्जर , हुकमचंद गुर्जर , रामकिशन रैगर , सत्यनारायण गौतम समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा साफा बांधकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष हाड़ा ने शक्ति केंद्र की बैठक ली जिसमें बूथ अध्यक्षों को सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारियों देते हुए उन्हें ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए भी जोर दिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने दल के अंदर भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती से अपनाया है और भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हर तीसरे साल स्थानीय समिति से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नियमित चुनाव करवाती है।
बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को रीड की हड्डी बताया गया और तन मन धन से कार्यकर्ताओं का साथ देने का वादा किया
बारां से रिपोटर राजेश कुमार मंगल