Baran// खेल संकुल प्रांगण में सुबह 10 से शाम 5 बजे निशुल्क चिकित्सा सेवा जारी-पहले दिन 2810 लोगों को दिया परामर्श

बारां जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय आयुर्वेद महोत्सव एवं आरोग्य मेले का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ किया गया, मेले के पहले दिन 2810 लोगों को दिया परामर्श , जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने फीता काटकर मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने अध्यक्षता की, जबकि समाजसेवी ओमप्रकाश पारेता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विद्वान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह मेला 10 फरवरी तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल संकुल, कोटा रोड, बारां में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। उद्घाटन के पश्चात जिला कलेक्टर ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित चिकित्सा एवं औषधि वितरण केंद्रों का अवलोकन किया और चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा की। कलेक्टर तोमर ने स्टॉल संचालकों से विभिन्न उपचार पद्धतियों, उपलब्ध औषधियों और उनके प्रभावों की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से पंचकर्म, जलौका अवचारण, अग्निकर्म, क्षारसूत्र चिकित्सा और होम्योपैथिक उपचार से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आयुर्वेदिक पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली समाज को स्वस्थ जीवन प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पद्धति सस्ती, सरल और सुलभ होने के साथ-साथ रोगों से बचाव व उपचार में प्रभावी है
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट