Baran// राजस्थान में राज्य स्तरीय जलग्रहण यात्रा का शुभारंभ, भू-जल संवर्धन को मिलेगा बढ़ावा

baran

Baran// राजस्थान में राज्य स्तरीय जलग्रहण यात्रा का शुभारंभ, भू-जल संवर्धन को मिलेगा बढ़ावा

baran
baran

राजस्थान में भू-जल संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय जलग्रहण यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा का शुभारंभ आज बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक से किया गया।

बारां जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस यात्रा के तहत जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, जिसमें पानी के महत्व को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बारां जिला कलेक्टर और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन भी किया गया। यह यात्रा राजस्थान के 110 ब्लॉकों से गुजरेगी और लोगों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराएगी। बाराँ जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह ने कहा कि “यह यात्रा जल संरक्षण के प्रति जनभागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भू-जल स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।”

 

राज्य सरकार इस पहल के जरिए जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करना चाहती है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचाया जा सके। देखना होगा कि यह यात्रा अपने उद्देश्यों को कितनी सफलता से पूरा कर पाती है।जल संरक्षण मंत्री ने कहा राजस्थान में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस यात्रा को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उम्मीद है कि इस पहल से भू-जल संवर्धन को गति मिलेगी और आने वाले समय में जल संरक्षण को लेकर आमजन की भागीदारी भी बढ़ेगी।
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *