Baran// बारां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किया बहिष्कार , बाड़मेर डॉक्टर के साथ अभद्रता के कारण sdm पर सख्त कार्रवाई कि मांग

बारां जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने कार्य का किया बहिष्कार,बाड़मेर में डॉक्टर रामस्वरूप के साथ अभद्रता के कारण sdm पर सख्त कार्रवाई व एपीओ करने की रखी मांग
बता दे की बारां जिले के शाहिद राजमल अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बादकर कार्य का 9 से 12 बजे तक किया बहिष्कार,डॉक्टर देवी शंकर नागर ने बताया बाड़मेर जिले के सेवाड़ा उपखंड डॉक्टर रामस्वरूप के साथ SDM ने अभद्रता वह गाली गलोच की डा.रामस्वरूप ढाई सौ मरीजों को अकेला देख रहे थे
बिना सोचे समझे मरीज को सीरियस बताते हुए एसडीएम ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की तथा राज कार्य में बाधा पहुंचाई डॉक्टर देवी शंकर नागर ने एसडीएम को पर उचित कार्रवाई कर एपीओ करने की मांग की वही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसडीएम को एपीओ नहीं किया गया तो आज तो कार्य का 2 घंटे के लिए बहिष्कार किया है आगे संपूर्ण अवकाश रखा जाएगा
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट