Baran// बारां जिले में सर्व समाज ने झूठे मुकदमे को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

बारां जिले में आज सर्व समाज ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बारां कोतवाली में दर्ज झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। दरअसल, मामला राजकीय अस्पताल में एक प्रसूता और उसके अजन्मे बच्चे की मौत का है। इस घटना के बाद समाज में गहरा आक्रोश देखा गया। मृतका के परिजन और आमजन ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए। विवाद तब बढ़ा जब मृतका के शव को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच मतभेद हुआ। पुलिस ने सर्व समाज पर पत्थर और बोतलें फेंकने का आरोप लगाकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस पर समाज के लोगों ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल सुमन ने कहा कि “हम सर्व समाज की मांगों का समर्थन करते हैं। झूठे मुकदमों की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जानी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। विरोध प्रदर्शन हर नागरिक का अधिकार है।”
सर्व समाज के लोगों ने मांग की है कि झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
बाराँ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल ने समाज के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर न्याय मांग रहे लोगों पर दर्ज मुकदमों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। महासम्मेलन के सदस्यों ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई करना लोकतंत्र और समाज की मूल भावनाओं के खिलाफ है।
खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि समाज के सभी लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनके साथ न्याय होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में संवेदनशीलता दिखाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग की।
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/