Baran// कवाई कस्बा उप तहसील होने के बावजूद समस्याओं का लग रहा अभाव,सालपुरा को ग्राम पंचायत बनाने की उठी मांग ,

baran

Baran// कवाई कस्बा उप तहसील होने के बावजूद समस्याओं का लग रहा अभाव, सालपुरा को ग्राम पंचायत बनाने की उठी मांग

baran
baran

कवाई कस्बे में मंगलवार को सालपुरा को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सालपुरा को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई इन दिनों कस्बे में सालपुरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग उठ रही है इसे लेकर इन दिनों कवाई सालपुरा में सभी वर्गों में जमकर चर्चा हो रही है

कस्बे के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, ग्रामीण और सभी समाज के लोग सालपुरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर सहमति जता रहे हैं जिसको लेकर मंगलवार को सालपुरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में बताया कि कवाई ग्राम पंचायत में सालपुरा स्टेशन पुराने समय से ही जुड़ा हुआ है राज्य सरकार के दस्तावेजों में कवाई का नाम ही इंद्राज है अदानी पावर प्लांट के स्थापित होने से सालपुरा स्टेशन की आबादी काफी बढ़ चुकी है वर्तमान में अटरू तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कवाई हो गई है सालपुरा स्टेशन की आबादी लगभग 5000 हो चुकी है जिसको अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की जा रही है

लोगों का मानना है कि सालपुरा को पंचायत का दर्जा मिलने के बाद लोगों को समस्याओं का समाधान, बड़ी आसानी से हो जाएगा। सालपुरा वासियों को समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही पंचायत बनने के बाद
बस स्टैंड निर्माण करने जैसी कई विकास कार्यों को लेकर प्रशासन की नजर रहेगी,जिससे कवाई के साथ-साथ सालपुरा का भी विकास हो सकेगा अटरू तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कवाई बन चुकी है साथ ही उप तहसील भी है परंतु यहां पर मूलभूत सुविधा का अभाव लगा हुआ है
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *