Baran// नयापुरा गोवर्धनपुरा में को गोगोविंद कथा और नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है

बारां जिले के नयापुरा गोवर्धनपुरा में गो गोविंद कथा और नानी बाई का मायरा आयोजन किया जा रहा है आज से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा गो गोविंद कथा आयोजन किया जा रहा है नानी बाई का मायरा का आयोजन और आज शोभायात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शोभायात्रा में सिर पर कलश रखकर शामिल हुए कलश यात्रा में शामिल हुई महिला पुरुष मंगल गीत गाते हुए निकली गयी ,
महिलाओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया नानी बाई का मायरा और गो गोविंद कथा में संत प्रतिभा दीदी के मुखारविंद से गो गोविंद कथा और मायरा काआयोजन किया जा रहा है प्रतिभा दीदी द्वारा नयापुरा में एक संपूर्ण गौशाला की निवकि ईद दीदी द्वारा स्थापित की जायगी 26 जनवरी को गो गोविंद कथा और नानी बाई का मायरा का समापन समारोह किया जाएगा गांव के लोगों द्वारा प्रसाद वितरण और कन्या भोज का आयोजन भी रखा जाएगा गो गोविंद कथा पूरी गोवर्धनपुरा नयापुरा पंचायत द्वारा आयोजन किया जा रहा है|
बारां से राजेश कुमारमंगल की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/