BARAN // कवाई कस्बे में करवाचौथ का पर्व बड़े ही श्रद्धा

BARAN // कवाई कस्बे में करवाचौथ का पर्व बड़े ही श्रद्धा

BARAN
BARAN

कवाई कस्बे में करवाचौथ का पर्व बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया गया। शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा। दिनभर व्रत रखकर महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रदेव की पूजा-अर्चना की।

 

सुबह से ही कस्बे के बाजारों में करवाचौथ की रौनक देखने को मिली। महिलाओं ने मेहंदी, साज-सज्जा और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी कर त्योहार की तैयारियाँ कीं। शाम होते ही मंदिरों में पूजा-पाठ और कथा-वाचन का आयोजन हुआ। तेजाजी चौक, खेड़ापति बालाजी मंदिर, और मुख्य बाजार स्थित शिवालयों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।रात को चांद के दर्शन के बाद महिलाओं ने छलनी से अपने पतियों का चेहरा देखकर अर्घ्य अर्पित किया और व्रत खोला। घर-घर में पारंपरिक रीति से पूजा हुई और खुशियों का माहौल रहा।इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को करवाचौथ की शुभकामनाएँ दीं और मंगल गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। करवाचौथ के इस पर्व ने नारी शक्ति, प्रेम, समर्पण और आस्था का प्रतीक बनकर भक्ति और सौहार्द का संदेश दिया

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

RAJSAMAND// प्रधानमंत्री ने किया “पीएम धन धान्य कृषि योजना” व “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *