Baran// बालाजी की डूंगरी पर चोरों ने मंदिर में बोला धावा , दान पत्र तोड़ने का किया प्रयास

बारां जिले के कवाईसालपुरा से 5 किलोमीटर दूरी पर कुंडी में बालाजी डूंगरी नाम से फेमस मंदिर में चोरो ने की चोरी करने की कोशिश , चोरो ने देर रात मंदिर का दान पत्र तोड़ने की कोशिश की गई और मंदिर में रखे कीमती सामने से छेड़छाड़ करने की कोशिश की
बता दे चोरो ने मंदिर का दान पत्र को गेति के माध्यम से तोड़ने की कोशिश , लेकिन चोर दान पत्र तोड़ने में असफल रहे , इस बात का पता सुबह पता चला जब लोग दर्शन करने आये , चोरी का पता चलने पर लोगो का कहना है की मंदिर का दान पत्र भारी होने कारण कोई एक आदमी दान पात्र नहीं हिला सकता, दान पत्र भारी होने के कारण उसे जगह से ही लाकर दूसरी जगह तोड़ने का प्रयास किया गया पात्र मजबूत होने के कारण टूट नहीं सका और चोरों को वापस लौटना पड़ा
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en