BARAN// जय सहकार, मतदान की पुकार — सहकारी संस्थाओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

BARAN// अंता विधानसभा क्षेत्र में बैंकों और समितियों में दिलाया गया मतदान का संकल्प

सहकारी संस्थाओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
सहकारी संस्थाओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बारां जिले में सहकारी संस्थाओं और बैंकों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और सीईओ व नोडल अधिकारी (स्वीप) राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार शनिवार को अंता विधानसभा क्षेत्र की सभी सहकारी संस्थाओं और बैंकों में “जय सहकार, मतदान की पुकार” अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सह प्रभारी स्वीप अमित भार्गव ने बताया कि अंता क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मांगरोल डिपो में समिति व्यवस्थापक डॉ. पूजा चक्रवर्ती ने उपस्थितजनों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी को मतदान का संकल्प दिलाया। इसी तरह मांगरोल स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंधक अमित कुमार ने निर्वाचन से संबंधित ऑनलाइन एप्लीकेशनों की जानकारी देते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया।

केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सीसवाली में भी प्रबंधक दीनदयाल मीणा ने मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया। वहीं अंता क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय में भी निष्पक्ष और निर्भीक मतदान का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर स्वीप सदस्य रामचरण मीणा, निरीक्षक जितेश कुमार जैन, समिति कर्मचारी, बैंक स्टाफ और स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे।

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

BARAN// मोठपुर में भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन

BARAN// जिले में महात्मा गांधी जी की 156 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व स्वच्छता अभियान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *