BARAN//कवाई में भव्य कलश यात्रा के साथ नवरात्रि की शुरुआत, कन्याओं ने किया उत्साहपूर्वक भागीदारी

कवाई कस्बे में स्थित पौराणिक ब्राह्मणी माता मंदिर में नवरात्रि स्थापना के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो भक्ति और उत्साह से भरी थी। यह कलश यात्रा शिव शांति आश्रम, छबड़ा रोड से शुरू हुई और मुख्य चौराहे से होते हुए ब्राह्मणी माता के मंदिर तक पहुंची। हजारों की संख्या में छोटी-छोटी कन्याएं अपने सिर पर कलश धारण कर इस यात्रा में शामिल हुईं, जो इस पूरे आयोजन का सबसे पवित्र और मनोहारी दृश्य था। यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर महिला-पुरुष उत्साहपूर्वक नाचते दिखे, जिससे पूरे कस्बे में भक्तिमय माहौल बन गया। मंदिर पहुंचने पर, यात्रा में शामिल हुई कन्याओं और उनके कलशों की विशेष पूजा-अर्चना की गई। नवरात्रि के इन नौ दिनों के दौरान ब्राह्मणी माता मंदिर में कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
हर दिन महा आरती और भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिससे भक्तों को देवी की आराधना करने का अवसर मिलेगा। विशेष रूप से सप्तमी और अष्टमी तिथि को मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, जो अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के दर्शन के लिए आते हैं।, इस तरह कवाई कस्बे का यह आयोजन न केवल नवरात्रि की शुरुआत को चिह्नित करता है, बल्कि यह पूरे समुदाय को भक्ति, विश्वास और एकता के सूत्र में बांधता है।
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARAN// सेवा पखवाड़ा के तहत हानिहेड़ा में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का सफल आयोजन
BARI \\ शहरी सेवा शिविर 2025 का हुआ आयोजन
BARAN // अटरू में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता, 582 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा