Baran\\कवाई भाजपा मंडल का सेवा पखवाड़ा: स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा

कवाई भाजपा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत कासमपुरा बूथ पर विशेष बैठक और सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह हाड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सेवा, समर्पण और स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सेवा पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हर बूथ और हर गांव तक जन-जागरण की प्रेरणा बनेगा। इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासमपुरा में सफाई अभियान चलाया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया।
सक्रिय सहभागिता…
कार्यक्रम में मंडल प्रभारी राधेश्याम सिरोहिया, मंडल संयोजक प्रदीप नागर, सह संयोजक प्रकाश सुमन, सह संयोजक चंचल नागर, आईटी सेल से रुद्र प्रताप सिंह, चौथमल नागर, नंदलाल नागर, जगदीश नागर, कालू लाल मीणा , शिवचरण नागर, सत्यनारायण पारेता, गोरधन सेन, किशन सिंह बंजारा, दीपक पारेता, अमरचंद कुशवाह, बनवारी, धीरेंद्र नागर, प्रेमनारायण, सोहनलाल, दुर्गाशंकर नागर सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।मंडल प्रभारी राधेश्याम सिरोहिया ने कहा कि भाजपा का सेवा पखवाड़ा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं है, बल्कि समाज में स्वच्छता, सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान है।
मंडल अध्यक्ष की भावपूर्ण अपील….
भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह हाड़ा ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को केवल कार्यक्रम तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। हर बूथ पर सफाई, हर गांव में वृक्षारोपण और हर घर में सेवा की भावना के साथ कार्य करना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। हमारी यही जिम्मेदारी है कि समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने में हर संभव योगदान दें।
ग्रामीणों में जागरूकता की लहर….
कार्यक्रम में ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने भी सक्रिय सहयोग किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों और युवाओं में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल सेवा पखवाड़ा की सफलता का प्रतीक बना, बल्कि बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की सामाजिक जिम्मेदारी और सक्रियता का जीवंत उदाहरण भी पेश किया।
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BARAN // अटरू में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता, 582 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
SAWAI MADHOPUR// माडल स्कूल में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन