BARAN // गायों को चारा खिलाकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

BARAN // कवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कवाई भाजपा मंडल द्वारा बुधवार से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत मुसई गुजरान गांव से की गई। कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कृष्ण गोशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया एवं वृक्षारोपण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल देश के विकास की नई राहें प्रस्तुत कर रहे हैं, बल्कि समाज के कमजोर व जरूरतमंद वर्गों की मदद करने का भी निरंतर संकल्प लेते आ रहे हैं। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में सेवा भावना का संचार करना है। गाय हमारी संस्कृति एवं परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए आज के इस विशेष मौके पर हम उन्हें चारा खिलाकर अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं।भाजपा नेता बृजमोहन मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं,
जो आमजन की जीवन-शैली को बेहतर बना रही हैं। हमें भी उनके आदर्शों को अपनाकर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेना चाहिए। इसी भावना के साथ आज भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर गायों को चारा खिलाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प भी लिया। हरिओम गुर्जर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सेवा के प्रति जागरूक करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना बताया गया। इस मोके पर विरेन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा, मंडल सयोजक प्रदीप नागर , चंचल नागर, गिर्राज नागर सरपंच मोठपुर, नेमीचंद मीणा पूर्व सरपंच कुंडी, सत्यनारायण सहरिया सरपंच प्रतिनिधि केरवालिया,हरिओम गुर्जर ,सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद मेघवाल, राधेश्यामकुशवाह कुंडी ब्रजमोहन मेहता, कालु लाल पारेता, गिर्राज मेहता, दिनेश पारेता, दीपक पारेता, पप्पू लाल मीणा, बाबूलाल पारेता, कालू लाल मीणा, नरोत्तम पारेता, जुगल मेघवाल, रामसरुप गुर्जर, घनश्याम मेघवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
BARI // सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कंचनपुर मंडल में कार्यशाला हुई आयोजित
BARI// कांग्रेसियों ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत