BARAN // पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा मंडल कवाई ने सेवा पखवाड़ा कार्यशाला आयोजित कर लिया सेवा का संकल्प

कवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पावन अवसर पर भाजपा मंडल कवाई द्वारा रविवार को टीगरी गोशाला परिसर में सेवा पखवाड़ा की कार्यशाला आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। ”उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पार्टी के निर्देशानुसार गांव-गांव में जाकर सामाजिक एवं सेवा भाव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

इसका उद्देश्य आमजन तक भाजपा का सकारात्मक संदेश पहुंचाना और उन्हें पार्टी से जोड़ना है। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नागर ने पंचायत स्तर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष जिम्मेदारी दी गई है ताकि यह अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जा सके। आशीष शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं, यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। छोटे-छोटे कार्य मिलकर समाज में बड़ा परिवर्तन लाते हैं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे जनसंपर्क अभियान, रक्तदान शिविर, बुजुर्ग सम्मान समारोह, पौधा रोपण, स्वच्छता अभियान, और जरूरतमंदों की सहायता कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें। इस मोके पर मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह, विकास मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे इस अवसर पर यह स्पष्ट किया गया कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है। कार्यक्रम का समापन सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा के संकल्प व प्रतिज्ञा के साथ किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
BARAN // अयोध्या में डॉ. अनिल मर्मिट का राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में सम्मान