BARAN // अयोध्या में डॉ. अनिल मर्मिट का राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में सम्मान

BARAN

BARAN // रक्तदान, नेत्रदान और सामाजिक कार्यों के लिए डॉ. मर्मिट को अयोध्या में मिला सम्मान

BARAN
BARAN

रक्तदान, नेत्रदान, देहदान के साथ साथ अनेक सामाजिक सरोकारों के कार्यों में संलग्न पारलिया निवासी डॉ. अनिल मर्मिट को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव 2025 में सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया है कि राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान मे आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव 12 सितंबर से 14 सितंबर के मध्य को हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि पुर्व वन मंत्री तेजनारायण पवन पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि विधायक अभेय सिंह, विधायक अजय सिंह, डॉ. अंजु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

समारोह मे सम्पूर्ण भारत के 152 सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। डॉ. मर्मिट रक्तकोष फाउंडेशन, समर्पण ब्लड डोनर, आई बैंक सोसायटी ओफ राजस्थान,आई एस बी टी आई, इन्टेक आदी संस्थाओं संग मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते है। डॉ मर्मिट अब तक 84 बार रक्तदान कर चुके है। जिसमें 54 युनिट हॉल ब्लड और 30 युनिट फ्लेटलेट्स है। सम्मानित होने पर फाउंडेशन जिला अध्यक्ष, जिला सचिव साजिद खान, अटरू तहसील अध्यक्ष मनीष महावर ने हर्ष व्यक्त किया।

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *