BARAN // कोटा में सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा, 27 गिरफ्तार

BARAN

BARAN // बारां पुलिस ने 27 लोगों को सट्टेबाजी में पकड़ा, ₹74,770 की राशि जब्त

BARAN
BARAN

कोटा में बारां पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सट्टेबाजी और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया। इस कार्रवाई में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया और ₹74,770 की कुल सट्टा राशि जब्त की गई। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देश पर किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और वृताधिकारी ओमेन्द्र सिंह शेखावत का सुपरविजन शामिल था।

BARAN
BARAN

पुलिस ने कोतवाली थाना के थानाधिकारी योगेश चौहान के नेतृत्व में 12 टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। अंबेडकर सर्किल: 22 लोग गिरफ्तार, ₹66,550 की सट्टा राशि जब्त, दीनदयाल पार्क: 2 लोग गिरफ्तार, ₹6,080 की सट्टा राशि जब्त, गजनपुरा गांव: 3 लोग गिरफ्तार, ₹2,140 की राशि बरामद।

गिरफ्तार किए गए लोगों में गणेशराम, नवल किशोर, रमेशचन्द, मुकेश, चन्द्रप्रकाश, सत्यनारायण, गिरधरगोपाल, देवकरण, छोटूलाल, भगवती प्रसाद, छीतरलाल, जीतमल, इन्द्रजीत, ओमप्रकाश, देवकरण, जितेन्द्र, विरेन्द्र, प्रदीप कुमार, रामलाल, रामकुमार, किशनलाल, राकेश, अनुज, देवीशंकर, सुरेन्द्र, मुकेश और कालूलाल शामिल हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

बारां पुलिस ने चेताया है कि भविष्य में भी सट्टेबाजों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

https://x.com/rajsthan15735

बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

BARAN // सशक्त बारां अभियान में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *