BARAN // कलक्टर ने शिविर में ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र और विशेष किट बांटी, चेहरों पर दिखी खुशी

बारां जिले में ’’सशक्त बारां प्रगति को शक्ति अभियान’’ के तहत दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व और जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।

बारां पंचायत समिति परिसर में हुए शिविर में जिला कलक्टर ने स्वयं सात ट्राईसाइकिल, सात मानसिक विमंदित किट और पांच श्रवण यंत्र वितरित किए। इस मौके पर बारां प्रधान मोरपाल सुमन, एसडीएम विश्वजीत सिंह और विकास अधिकारी श्वेता भी मौजूद रहे। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर ने बताया कि जिले के सभी आठ ब्लॉकों में 4 से 19 सितम्बर तक पंचायत समिति स्तर पर ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
BARAN // सांसद दुष्यंत सिंह का जन्मदिन सेवा सरोकार दिवस के रूप में मनाया गया