BARAN // बारां में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 306 मोबाइल मालिकों को उनके गुमे हुए मोबाइल वापस

बारां जिला पुलिस ने आज 306 मोबाइल मालिकों को उनके गुमे हुए मोबाइल वापस लौटाए है। इन मोबाइलों की कुल कीमत 60 लाख रुपए से अधिक की है।

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु के निर्देश पर बारां पुलिस की साइबर टीम ने देश के करीब 10 राज्यों से इन गुमे हुए मोबाइलों को बरामद कर आज उनके मालिकों को लौटा दिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांशु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन मोबाइलों को उनके मूल मालिकों को लौटा दिया है । इन गुमे मोबाइलों के मिलने से मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल उठे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
JAIPUR // बगरू के सिराणी गांव में शमशान भूमि को निजी वेयरहाउस आवंटन पर ग्रामीणों का विरोध